आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न संगठनों, संघों को अनशन के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि स्टेट बैंक शिमला मुख्यालय के घाटी की ओर बने वर्षा शालिका तथा कनेडी चौक पर अनाडेल की तरफ बने वर्षा शालिका को इसके लिए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन एवं संघ प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर इन स्थानों को प्रदर्शन अथवा अनशन के लिए उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।