हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं और 12वीं क्लास के खराब रिजल्ट देने वाले टीचरों को सरकार ट्रांसफर करने जा रही है। इन टीचरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा। 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले टीचरों के खिलाफ यह कार्रवाई होगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा की ओर से इन टीचरों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।
राज्य सरकार ने नोटिस का जवाब आने से पूर्व ही इन टीचरों को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा विभाग को ऐसे टीचरों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।